*csc में दर्ज हुआ नया सर्विस *
> नया सर्विस का नाम है Ecourts और इससे VLE को क्या फायदा होगा !
*क्या आपको अपने कोई केश से संबंधित जानकारी चाहिए ?
> अब ई केस सेवा जान सेवा केंद्र (CSC ) पर उपलब्ध है ,
* जान सेवा (CSC ) पर केस से सम्बंधित जानकारी -------
१. केस की अगली तारीख ,
२. वाद सूचि ,
३. दैनिक आदेश ,
४. मुकदमे के निर्णय और प्रतिनिधि ,
५. केस की स्थिति
सेवा शुल्क ---रु 5
प्रिंटिंग (छपाई) शुल्क रु 5 प्रति पृष्ठ
> अपने CSC प्रोटाल में लॉगिन करने के बाद सर्च करना है ---COURTS
> उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलजाएगा ,
वहाँ पर आपको CNR नंबर मागेगा !
>CNR NUMBER डालने के बाद CAPTCH डाल के SEARCH करेंगे तो आपके सामने उस केस की पूरी जानकारी आपको मिल जायेगा
* CNR NUMBER क्या है *
> आपके पास जो भी व्यक्ति आएगा अगर उसके पास CNR NUMBER नहीं होतो उस व्यक्ति को कहना है की वो आपने वकील के पास जाये और वह अपने वकील से CNR नंबर मगे !

ConversionConversion EmoticonEmoticon